Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन की कल्पनाएँ धरती में बोया एक बीज हैं, उस पर चिं

मन की कल्पनाएँ धरती में बोया एक बीज हैं,
उस पर चिंतन,बीजों को खाद पानी देता है ।
फिर वह कल्पनाएँ धरती से ऊपर उठती हैं,
पहुँचती हैं कवि की क़लम में; 
क़लम से निकलकर कोरे काग़ज़ पर 
कुछ फूल खिला देती हैं 
हर सिम्त में अपनी ख़ुशबू बिखेरने के लिए। 

यूँही,,,,,,

#अनाम #अनाम_ख़्याल #रात्रिख्याल #कोराकाग़ज़  #कलम #फूल #कवि  

Best YQ Hindi Quotes    #anumika
मन की कल्पनाएँ धरती में बोया एक बीज हैं,
उस पर चिंतन,बीजों को खाद पानी देता है ।
फिर वह कल्पनाएँ धरती से ऊपर उठती हैं,
पहुँचती हैं कवि की क़लम में; 
क़लम से निकलकर कोरे काग़ज़ पर 
कुछ फूल खिला देती हैं 
हर सिम्त में अपनी ख़ुशबू बिखेरने के लिए। 

यूँही,,,,,,

#अनाम #अनाम_ख़्याल #रात्रिख्याल #कोराकाग़ज़  #कलम #फूल #कवि  

Best YQ Hindi Quotes    #anumika