वो दोड़ना, दोड़ के गीरना, वो गीर के रोना, और रोतेरोते हसना | वो सब को बाट के खाना, और कभी कभी आँख दिखाके, किसी का खाना छीन के किसी को रुलाके खाना | वो सब के साथ खेलना और खेल खेल में किसी से झगड़ना, खुद भी रोना, और रोते रोते सब को डाट खिलवाना | वो भाई के साथ cricket खेल ने जाना, और 😂भाई को बड़ा ही पकाना, school साथ जाना और home work ना किया हो तब वो sir का भईया को बुलाना, और वो mathematics के पेपर की अगली रात भाई को सोने ही ना देना, अरे फिर पेपर देके आके भाई का पेपर check करना और पेपर में सिर्फ 33 मार्क हो जाने से छोटे होठों पे मेरे बड़ी मुस्कान आ जाना 😁 वो क्लास में सब का दादा बनके गुमना, और कुछ होने पे भाई का नाम सुनाना | क्या बचपन था, पापा की परी , तो मम्मी की गुड़िया, पर भाई की ललीपागल और दोस्तों की बिल्ली सी बनिया | 😂😂😂 #bachpankigali 😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍