a-person-standing-on-a-beach-at-sunset जीत के पास आकर जीत के पास आकर भी तुम, अपनी कहानी अधूरी छोड़ जाओगे, जब तक संघर्ष की राह में तुम, खुद को मजबूत नहीं बना पाओगे। सपनों की उड़ान भरनी है अगर, तो डर को दिल से मिटाना होगा, अपने हौसले को हथियार बनाकर, हर मुश्किल से लड़ जाना होगा। जीत के पास आकर भी तुम, अपनी जिंदगी से हार जाओगे। जब तक तुम अपने सामान की रक्षा करना खुद नहीं सीख पाओगे। ©Evelyn Seraphina #SunSet #writer #Nojoto motivational thoughts in hindi on success motivational thoughts images motivational thoughts in hindi