Nojoto: Largest Storytelling Platform

हरलालनामा °~°~°~°~°~° देखो ना मौसम भी आज दे रहा य

हरलालनामा
°~°~°~°~°~°

देखो ना मौसम भी आज दे रहा ये पैगाम है,
आज की सुबह अलग थी और ज़ुदा सी शाम है।

कोई तो ख़ास दिन है इशारे से फ़िज़ा बता रही है,
जन्मदिवस के तानों को धरा भी गुनगुना रही है।

आप सबके प्यारे जग से न्यारे "हरलाल" भईया हमारे हैं,
हैं यहाँ हर दिल के अज़ीज़ नोजोटो के चमकते सितारे हैं।

शांत व सरल स्वभाव के शहंशाह आप हमनें तो इतना जाना है,
यथार्थ-गहरे लेखन के आदी हैं आप हम सब नें तो यह माना है।

क़लम चली जब-जब आपकी क़रामाती सुन्दर क़हर ढ़ाई है,
आज जन्मदिन है आपका "हृदय" देता लाख़-लाख़ बधाई है।
-रेखा "मंजुलाहृदय"

जन्मोत्सव की अनंत शुभकामनाएं भईया!
🍰🍫🎂🥂

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #हरलालनामा
 Happy wala B'day Big B
🍰🍫🎂🥂
keep 😁 always🤷‍♀️
God bless u Harlal Mahato  Bhaiya!

chliye jldi se party dijiye...am waiting Bhaiya🙇‍♀️😂
हरलालनामा
°~°~°~°~°~°

देखो ना मौसम भी आज दे रहा ये पैगाम है,
आज की सुबह अलग थी और ज़ुदा सी शाम है।

कोई तो ख़ास दिन है इशारे से फ़िज़ा बता रही है,
जन्मदिवस के तानों को धरा भी गुनगुना रही है।

आप सबके प्यारे जग से न्यारे "हरलाल" भईया हमारे हैं,
हैं यहाँ हर दिल के अज़ीज़ नोजोटो के चमकते सितारे हैं।

शांत व सरल स्वभाव के शहंशाह आप हमनें तो इतना जाना है,
यथार्थ-गहरे लेखन के आदी हैं आप हम सब नें तो यह माना है।

क़लम चली जब-जब आपकी क़रामाती सुन्दर क़हर ढ़ाई है,
आज जन्मदिन है आपका "हृदय" देता लाख़-लाख़ बधाई है।
-रेखा "मंजुलाहृदय"

जन्मोत्सव की अनंत शुभकामनाएं भईया!
🍰🍫🎂🥂

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #हरलालनामा
 Happy wala B'day Big B
🍰🍫🎂🥂
keep 😁 always🤷‍♀️
God bless u Harlal Mahato  Bhaiya!

chliye jldi se party dijiye...am waiting Bhaiya🙇‍♀️😂