Nojoto: Largest Storytelling Platform

"युद्ध की भीषणता को देखकर ही हारना मना है । दो चार

"युद्ध की भीषणता को देखकर ही हारना मना है ।
दो चार घावों से भय कर भागना मना है ।

बिन साहस के कौन है जो विजित बना है ?
जीता वही है जो पल पल अड़ा हर पल लड़ा है ।

"कमजोर हूँ मैं है कहाँ दम?" तेरी लालसा भी बोनी है!
फिर सोचता है हो नहीं सकता कि ये तो अनहोनी है ।

इस पार गर है प्रयास, अ थक प्रयास, अविरल प्रयास,
तो उस पार है पूरी सफलता, ना आधी है ना पोनी है।।"
                                                
-जय सिंह गोयल तिंवरी #Sahas
"युद्ध की भीषणता को देखकर ही हारना मना है ।
दो चार घावों से भय कर भागना मना है ।

बिन साहस के कौन है जो विजित बना है ?
जीता वही है जो पल पल अड़ा हर पल लड़ा है ।

"कमजोर हूँ मैं है कहाँ दम?" तेरी लालसा भी बोनी है!
फिर सोचता है हो नहीं सकता कि ये तो अनहोनी है ।

इस पार गर है प्रयास, अ थक प्रयास, अविरल प्रयास,
तो उस पार है पूरी सफलता, ना आधी है ना पोनी है।।"
                                                
-जय सिंह गोयल तिंवरी #Sahas
banshiparihar6249

B.L Parihar

New Creator