देखो nojto हमारा इसमें सभी रंग दिखते है कोई पीली सरसों सा तो कोई सफ़ेद कपास सा कोई बहते झरने सा तो कोई दिखता चट्टान सा कोई बोले कोयल सा तो बोले पीहू सा कोई चढ़ते सूरज सा तो कोई ढलती सांझ सा कोई दिखता धरती सा तो कोई आकाश सा देखो nojoto हमारा इसमें सभी रंग दिखते हैं कोई बहती नदिया सा तो कोई बहता दरिया सा कोई मीठा कुए सा तो कोई खारा समंदर सा कोई तार के सप्तक सा तो कोई तार के मन्द्र सा कोई तार की गति सा तो कोई तार के छंद सा कोई हँसी की फुहार सा तो कोई गीत मल्हार सा nojoto को हमारा तहे दिल से सालाम और nojoto परिवार के सभी छोटो को प्यार और बड़ो को प्रणाम नोजोटो के उन सभी मेंबर्स को ह्र्दयतल की गहराई से शुक्रिया ।जिसने इतना खूबसूरत मंच बनाया।जहा हर कलाकार अपनी कला को निखार सकता है। दुआ करते हैं के ये सफर यूँही चलता रहे ।हम नाम तो नही जानते सभी के लेकिन हर लेखक अपना बेहतर कर रहा है।बहुत कुछ आप सबसे सीखने को मिल रहा है एक बार फिर से आप सबको तहे दिल से सालाम 🙏🏼🌷😊❤️😊🌷🙏 #Life #नोजोतोहिन्दी #NojotoFamily #nojotomembers #Nojototeem #Rang #taar #समंदर #नदी #दरिया