कुछ प्यार भरे मंद मुस्कान लिए, जब पनघट पर तू चल जाती है।। read in caption⬇ कुछ प्यार भरे मंद मुस्कान लिए, जब पनघट पर तू चल जाती है। तब रवि की प्रचण्ड किरणे भी, तुझे देख ढल जाती है।। नयनों में कुछ नशा लिए , जब पायल तू छनकाती है। तब मीठे रस से मेरे हृदय के, धड़कन को धड़काती है।।