Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ प्यार भरे मंद मुस्कान लिए, जब पनघट पर तू चल जा

कुछ प्यार भरे मंद मुस्कान लिए,
जब पनघट पर तू चल जाती है।।
read in caption⬇ कुछ प्यार भरे मंद मुस्कान लिए,
जब पनघट पर तू चल जाती है।
तब रवि की प्रचण्ड किरणे भी,
तुझे देख ढल जाती है।।
नयनों में कुछ नशा लिए ,
जब पायल तू छनकाती है।
तब मीठे रस से मेरे हृदय के,
धड़कन को धड़काती है।।
कुछ प्यार भरे मंद मुस्कान लिए,
जब पनघट पर तू चल जाती है।।
read in caption⬇ कुछ प्यार भरे मंद मुस्कान लिए,
जब पनघट पर तू चल जाती है।
तब रवि की प्रचण्ड किरणे भी,
तुझे देख ढल जाती है।।
नयनों में कुछ नशा लिए ,
जब पायल तू छनकाती है।
तब मीठे रस से मेरे हृदय के,
धड़कन को धड़काती है।।