सवाल करते रहिए आप अपनी मंजिलों से, आख़िर क्यों डराता है वो आपको मुश्किलों से, सिर्फ मंज़िल की तरफ ही ध्यान है अगर आपका, तो फिर कारण क्या है डर कर बीच में रुक जाने का, जानता हूं राहें अभी अनजान सी लग रही होगी, मुसीबतें आपसे पीछे लौट जाने को कह रही होंगी, ये तो इम्तहान है आपके निश्चय शक्ति को आजमाने का, ये ही तो मौका है नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाने का, अपने अतीत से सीख ले कर हर वक़्त कुछ ना कुछ कमाल करते रहिए क्यों इतनी जल्दी हार मान लेते हैं आप,खुद से ये ही सवाल करते रहिए। :—🤔✍️@my_pen_my_strength✍️🤔—: जिज्ञासा ही जीवन में नूतनता लाती है… #my_pen_my_strength #question #hope #manjil #hindishayari #nojoto #nojotohindi #nojotiinspiration