मैं जब उससे बात करना चाहती, तो वो किसी और की तरफ रुख कर लेता था ना जाने क्यूं लेकिन मेरा दिल, उससे कुछ भी कहने तक से डरता था अकस्मात् हम साथ भी हो जाते, तो भी वो मुझसे जुड़ने से इंकार करता था क्योंकि मैं जिससे प्यार करती थी, वो किसी और से प्यार करता था.... Class में कभी एक बेंच पर बैठ भी जाते, तो भी वो बात तक न करता था साथ लंच करने भी बैठे, तो बिन खाए रह जाता था साथ रहकर भी, वो मुझसे कोसों दूरियां रखता था क्योंकि मैं जिससे प्यार करती थी, वो किसी और से प्यार करता था... वो जिस दिन क्लास में न होता, तो मेरा दिल नहीं लगता था वो ना हो तो समझो, मेरा दिन ही नहीं गुजरता था मैं तो उससे प्यार करती, मगर वो बेकरारी रखता था क्योंकि मैं जिससे प्यार करती थी, वो किसी और से प्यार करता था.... Wo kisi aur se pyaar karta tha...💔 Actually, don't be serious about it 😂 It's not my story, bass likh diya maine, yun hi...😅😅 #schoollove #schoolcrush #schoolmemories