Nojoto: Largest Storytelling Platform

खिलते सूरज और परिंदों कि चहचहाहट, अर्सा हो गया, उ

खिलते सूरज और परिंदों कि चहचहाहट, अर्सा हो गया, 
उनसे कहो एक सवेरा तो जगाएं मुझे।

बङे दिनों से मैं भी पत्थरों के बीच पत्थर हुं, 
अश्कों से कहो जी भर रुलाऐ मुझे।

कायर हो गया, खुद के परछाईं से भागते-भागते, 
काल से कहो वीर कोई पाठ पढ़ाये मुझे।

छन-छन करती पाजेब से बदल बंधा हुं आज जंजीर सा, 
कोई तो घुंघरू आकर फिर झनकाए मुझे।

शोभा था किसी चेहरे पर मुस्कान बनकर, 
फिर खुशी का सबब कोई बनाए मुझे।

दिनकर से बदल दुर उन तारों सा के भिङ में गुम हुं
बिता हुआ कल, दफा और दुहराए मुझे।

स्वीकार लुंगा बदसूरती भी, मगर है कोई मेरे दोस्तों से
खुबसूरत आइना, तो वो आइना दिखाए मुझे।

मोती के माले सा संवर जाऊंगा फिर से, 
बांहें फैला कोई गले तो लगाए मुझे। 

-Saurav koi to gale lagaye mujhe..
#love #life
खिलते सूरज और परिंदों कि चहचहाहट, अर्सा हो गया, 
उनसे कहो एक सवेरा तो जगाएं मुझे।

बङे दिनों से मैं भी पत्थरों के बीच पत्थर हुं, 
अश्कों से कहो जी भर रुलाऐ मुझे।

कायर हो गया, खुद के परछाईं से भागते-भागते, 
काल से कहो वीर कोई पाठ पढ़ाये मुझे।

छन-छन करती पाजेब से बदल बंधा हुं आज जंजीर सा, 
कोई तो घुंघरू आकर फिर झनकाए मुझे।

शोभा था किसी चेहरे पर मुस्कान बनकर, 
फिर खुशी का सबब कोई बनाए मुझे।

दिनकर से बदल दुर उन तारों सा के भिङ में गुम हुं
बिता हुआ कल, दफा और दुहराए मुझे।

स्वीकार लुंगा बदसूरती भी, मगर है कोई मेरे दोस्तों से
खुबसूरत आइना, तो वो आइना दिखाए मुझे।

मोती के माले सा संवर जाऊंगा फिर से, 
बांहें फैला कोई गले तो लगाए मुझे। 

-Saurav koi to gale lagaye mujhe..
#love #life