New Year 2024-25 जाते दिसंबर में वादा एक अपने आप से भी किया जाए। जिन्दगी चाहे जैसी भी हो, उसे मुस्कुरा कर जिया जाए।। माना आसान नहीं जीवन, मुश्किल भी मगर उतना नहीं। जीत-हार का सबक पीठ अपनी थपथपा कर लिया जाए।। दिल से कहिए कि ज़िंदगी का जश्न मना ऐ नादा- दिल। जनवरी सा सिलसिला, क्यों दिल जला कर किया जाए।। बर्फ़ सी है उम्र इनकी, मुश्किल से रास्ते हैं जो तेरे सामने। हौसले की आंच का इक सिरा उन्हें लगाकर पिया जाए.....✍️❣️❣️ ©Ravi Bhushan Thakur #NewYear2024-25 #Life #zindgi #Rbc #Love #Trending मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स