इतना तो वो अजनबी मक़्दूर लगता न था, जितनी उसने हमारी बिन कहे मदद कर दी। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मक़्दूर" "maqduur" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ताकत, अधिकार, सामर्थ्य एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है power, authority. अब तक आप अपनी रचनाओं में ताकत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मक़्दूर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बावजूदे कि पर-ओ-बाल न थे आदम के वहाँ पहुँचा कि फ़रिश्ते का भी मक़्दूर न था