खिलवाड़ हुआ किसी की इज्जत से, फिर कानून की धज्जियाँ भी उड़ाईं। कानून इतना अपंग सा नजर आया, न्याय के लिए तारीख पे तारीख पाई। इंसाफ के लिए एक माँ लड़ती रही, गुनाहगारों ने जेल में भी मौज उड़ाई। दरिंदगी की हद पार की थी दरिंदों ने, पर सजा बहुत ही इत्मिनान से पाई। बेशक बड़ी देर हुई इंसाफ मिलने में, चलो आँखिर में सजा मुकम्मल पाई। इंसाफ का तराजू... #NirbhayaJustice #कानून #दरिंदे #न्याय #हद #सजा #देर #अंधेर #गुनाहगार #nojoto