बेज़ान सी मोहब्बत थी उन्हें हम से जो एक झटके में टूट के चूर हो गए। अभी तो मुश्किलों ने दस्तक भी नहीं दी थी दरवाज़े पे अंज़ाम सोचकर ही डर गए और हमसे दूर हो गए। उनकी फितरत जान कर भी हम उनसे वफ़ा करते रहे और वो बेवफ़ा के नाम से जग में मशहूर हो गए।। #hands #dastak #nojotolovepoem #myQuotes