अगर आप अपनी जिंदगी सब कुछ बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने विचारों को बदले | आपके विचारों का निर्माण ही आपका आत्मिक निर्माण है जो कभी किसी के लाख तोड़ने पर भी न टूटता है और न ही परेशान करता है | दूसरों के सुझाव सही है पर आपकी जिंदगी आपके ही विचारों से ही | #विचार बदलो, जिंदगी बदलो |