मुश्किल घड़ी और दोस्त कहने को यहां सभी दोस्त होते है मगर सच्चा दोस्त वही जिसने मुश्किल में साथ निभाया.. वक़्त वो भी बहुत बुरा था जब कोई ना साथ खड़ा था तंग राहों से निकलकर मुश्किलों को पार कर सिर्फ तुम्हारा साथ ही मैंने पाया तुम मेरे लिए दोस्त दोस्त ना होकर मानो तुम मेरा ही हो साया जिनके सँग हो तुम जैसा दोस्त उनका आज तक कोई कुछ बिगाड़ नही पाया #december #nojotohindi #nojotoquotes #nojotopoem #nojotolines #मुश्किलवक्त #दोस्त #राहे #लड़ना #साया