Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल तेरे इस प्या

इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल
तेरे इस प्यार में, मैं यूँ, तय कर चली
राह पे तेरी, हैं यूँ, नज़रें बिछा दीं
आ जाओ सजन अब, मेरे दिल की गली
इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल
🎸🎶
बहता है सावन, टपकती हैं बूँदें
अखियों के रस्ते, मैं हूँ बह चली
आशा की इक किरण, दिखती है लेकिन
चाँद की तरह तू भी, क्यों है छुप चली
इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल
🎸🎶
आसाँ नहीं है, यूँ चलना, इन राहों पर
साँसें तो थमीं हैं पर, यादें हैं चल रहीं
धड़कनें हैं जपती, तेरे नाम की, जो माला
इबादत तेरे इश्क की, हाय यूँ है, चल रही
इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल
🎸🎶
यह दर्द जो मिला है, इश्क में तेरे मुझे
हाँ संभाले रखा है, दिल में, जैसे मिश्री की डली
और कुछ कहना नहीं है, बस यही है, इल्तिजा
जो कैफियत है मेरी, यूँ बयॉं, मैं कर चली
इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल 🧡💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚
            💃🎉 Happy Birthday 🎉💃
                                to you
                                Asha Ji
                    🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
                       🎉🎊💃🕺🎉🎊
🧡💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚
इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल
तेरे इस प्यार में, मैं यूँ, तय कर चली
राह पे तेरी, हैं यूँ, नज़रें बिछा दीं
आ जाओ सजन अब, मेरे दिल की गली
इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल
🎸🎶
बहता है सावन, टपकती हैं बूँदें
अखियों के रस्ते, मैं हूँ बह चली
आशा की इक किरण, दिखती है लेकिन
चाँद की तरह तू भी, क्यों है छुप चली
इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल
🎸🎶
आसाँ नहीं है, यूँ चलना, इन राहों पर
साँसें तो थमीं हैं पर, यादें हैं चल रहीं
धड़कनें हैं जपती, तेरे नाम की, जो माला
इबादत तेरे इश्क की, हाय यूँ है, चल रही
इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल
🎸🎶
यह दर्द जो मिला है, इश्क में तेरे मुझे
हाँ संभाले रखा है, दिल में, जैसे मिश्री की डली
और कुछ कहना नहीं है, बस यही है, इल्तिजा
जो कैफियत है मेरी, यूँ बयॉं, मैं कर चली
इश्क की राह पे, इन्तज़ार के, हैं जो पल 🧡💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚
            💃🎉 Happy Birthday 🎉💃
                                to you
                                Asha Ji
                    🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
                       🎉🎊💃🕺🎉🎊
🧡💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚💙💚
sunilmadaan7788

SUNIL MADAAN

New Creator