ख्वाहिशों के तले एक जीवित उम्मीद जिद पे है उरूं आसमां के ऊपर पंख छोटे इरादे बड़ी और आसमां नुकीली पर डर को आहिस्ता आहिस्ता जिद से भिंगा नाप लूंगा बेइंतहा उच्चाई काफिर आसमां की मैं हो जाऊंगा चांद एक दिन अंधेरे आसमां की और ये जिद दूसरों के लिए पथ #मेरे_जज्बात008 #प्रेरित खास #yqdidi #yqbaba #kunu