सलीका जिसने भी मुझे सिखाया होगा। वो मेरे ख्वाबों में तो आया होगा। सभी कहते हैं वो शख्स मेरा है। वक्त तय करेगा वो मेरा होगा या पराया होगा। लोग यूं ही बेवजह कुछ नहीं कहते। लोगों ने पता तो लगाया होगा। वो कितना भी छुपाए मेरा नाम मगर। किसी को तो उसने मेरा नाम बताया होगा। उससे मुलाकात हुई पर गुफ्तगू नहीं। उसके ज़हन में न जाने क्या आया होगा। मेरा नाम बना है सजा उसके लिए। उसे लोगों ने मेरा नाम लेकर ही रुलाया होगा। ©नितीश निसार #loveeffect