Nojoto: Largest Storytelling Platform

नापाक किसी के मंसूबों का कहर है, घर पर रहो, वायरस

नापाक किसी के मंसूबों का कहर है, घर पर रहो,
वायरस का अब हर तरफ असर है, घर पर रहो|

चन्द-रोज़ की तालाबंदी, लौटेंगे फिर सुनहरे लम्हें,
अभी सरकार की सब पर नज़र है, घर पर रहो|

मुद्दत से ना हुई थी जिनसे बोलचाल भी जनाब,
आज सबको यहाँ, सबकी खबर है, घर पर रहो|

कर कुछ रहम ज़रा, अपने बाशिंदों पर उपरवाले,
मजदूर क्यूँ भटकता, दर-बदर है, घर पर रहो|

दौर-ए-गर्दिश मे, औकात इंसान की भला क्या,
सबके रहनुमा का भी, बंद दर है, घर पर रहो|

कर इरादा, पार जाना है अब चुनौतियों के 'हरीश',
नामुमकिन नहीं, मुश्किल सफ़र है, घर पर रहो| #nojoto #poetry #love  #shayari #life #nojotoapp #instagram #shayri #yourquote #quoteoftheday 
नापाक किसी के मंसूबों का कहर है, घर पर रहो,
वायरस का अब हर तरफ असर है, घर पर रहो|

चन्द-रोज़ की तालाबंदी, लौटेंगे फिर सुनहरे लम्हें,
अभी सरकार की सब पर नज़र है, घर पर रहो|

मुद्दत से ना हुई थी जिनसे बोलचाल भी जनाब,
आज सबको यहाँ, सबकी खबर है, घर पर रहो|

कर कुछ रहम ज़रा, अपने बाशिंदों पर उपरवाले,
मजदूर क्यूँ भटकता, दर-बदर है, घर पर रहो|

दौर-ए-गर्दिश मे, औकात इंसान की भला क्या,
सबके रहनुमा का भी, बंद दर है, घर पर रहो|

कर इरादा, पार जाना है अब चुनौतियों के 'हरीश',
नामुमकिन नहीं, मुश्किल सफ़र है, घर पर रहो| #nojoto #poetry #love  #shayari #life #nojotoapp #instagram #shayri #yourquote #quoteoftheday