Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं चाहता हूँ कभी कभी के तुम बैठी रहो मेरे सामने ख

मैं चाहता हूँ कभी कभी
के तुम बैठी रहो
मेरे सामने खामोश
और सुनती रहो वो बातें
जो एक बेबसी में मैं
खुद से भी नहीं कर पाता
मैं बताना चाहता हूँ सब कुछ तुम्हे
मैं जानना चाहता हूँ सब कुछ तुमसे
मैं ये सोचता हूँ कभी
के कितना अच्छा हो अगर
एक ऐसा दौर आये ज़िन्दगी में
के तुम्हारी आवाज ही बस सुनाई दे
तुम्हारी शक्ल ही बस दिखाई दे
तुम्हारी खुशबू से महकती रहे मेरी सांसें
तब यकीनन लौट आएगी
वो ज़िन्दगी
जो चली गयी मेरी ज़िन्दगी से
इस दुनिया में क्यूंकि
कुछ सुन्दर है तो बस तुम हो
कुछ पवित्र है तो बस तुम हो
कुछ अलौकिक है तो बस तुम हो
कुछ सच है तो बस तुम हो
मेरे एहसास के सभी रंग घुल से गए है तुम में

Part 2 
#nadaan dk #nojoto #hindo #poetry #nadaandk #fb #adityaprakashkamma
मैं चाहता हूँ कभी कभी
के तुम बैठी रहो
मेरे सामने खामोश
और सुनती रहो वो बातें
जो एक बेबसी में मैं
खुद से भी नहीं कर पाता
मैं बताना चाहता हूँ सब कुछ तुम्हे
मैं जानना चाहता हूँ सब कुछ तुमसे
मैं ये सोचता हूँ कभी
के कितना अच्छा हो अगर
एक ऐसा दौर आये ज़िन्दगी में
के तुम्हारी आवाज ही बस सुनाई दे
तुम्हारी शक्ल ही बस दिखाई दे
तुम्हारी खुशबू से महकती रहे मेरी सांसें
तब यकीनन लौट आएगी
वो ज़िन्दगी
जो चली गयी मेरी ज़िन्दगी से
इस दुनिया में क्यूंकि
कुछ सुन्दर है तो बस तुम हो
कुछ पवित्र है तो बस तुम हो
कुछ अलौकिक है तो बस तुम हो
कुछ सच है तो बस तुम हो
मेरे एहसास के सभी रंग घुल से गए है तुम में

Part 2 
#nadaan dk #nojoto #hindo #poetry #nadaandk #fb #adityaprakashkamma