Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराते हुये दिल की बात लिखूं या सपनों की सौगात

मुस्कुराते हुये दिल की बात लिखूं या सपनों की सौगात लिखूं
अधूरी तनहा रात लिखूं
या फिर दिल से निकली अल्फाज से,अपना हाल-ए-दिल लिखूं 
उनकी मुलाकात लिखूं या फिर मोहब्बत की बात लिखूं 
यह बो कर रही है मुझ पे सितम ऐसी हालात लिखूं
अपना हक जाताऊ,यह फिर हद से ज्यादा उस पे प्यार लुटाऊ 
या वफा की हर एक वादे निभाऊ 
या फिर अपनी मोहब्बत की विश्वास की डोर को अजमाऊ

©R A अपने अल्फाजों से अपनी

#Books #अल्फ़ाज़ #Jikar_eJajbaat
मुस्कुराते हुये दिल की बात लिखूं या सपनों की सौगात लिखूं
अधूरी तनहा रात लिखूं
या फिर दिल से निकली अल्फाज से,अपना हाल-ए-दिल लिखूं 
उनकी मुलाकात लिखूं या फिर मोहब्बत की बात लिखूं 
यह बो कर रही है मुझ पे सितम ऐसी हालात लिखूं
अपना हक जाताऊ,यह फिर हद से ज्यादा उस पे प्यार लुटाऊ 
या वफा की हर एक वादे निभाऊ 
या फिर अपनी मोहब्बत की विश्वास की डोर को अजमाऊ

©R A अपने अल्फाजों से अपनी

#Books #अल्फ़ाज़ #Jikar_eJajbaat
ra8247796888185

R A

Bronze Star
New Creator