White तुम्हारे बिना सफर शुरू कर रहे हैं दिल में जखम लिए जा रहे हैं दिल बेताब है और आंख में आंसू अनमना,अधूरा जिस्म छोड़े जा रहे हैं तुम्हारे बिना सफर शुरू कर रहे हैं.. हम अब न देखेंगे तुम्हे एक प्यासा नीर को देखता है जैसे मुझसे बेहतरीन शख्स मिलेंगे तुम्हें पर प्यार नहीं मिलेगा हमने किया है जैसे गले तो बहुत लगेंगे तुम्हें हम न मिलेंगे, मरते को तिनके का सहारा हो जैसे.. तुमने हमसे मेहबूब होने का हक भी छीन लिया लगता है जिस्म से जान जा रही है पहले सिर का ताज बनाया अब हमें हमारी औकात याद दिलाई जा रही है ... अब तुम्हारे बिना सफर शुरू कर रहे हैं दिल में जखम लिए जा रहे हैं .... ©NISHA DHURVEY #love_shayari #tumharebina