Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे जमाने में सब साथ रहकर एक साथ होली मनाया कर

हमारे जमाने में 
सब साथ रहकर 
एक साथ होली मनाया करते थे।
आज एक बुजुर्ग मिले 
वो ज़माना गया जब सब साथ रहा करते थे ।।

ज़िंदगी की दौड़ में दौड़ते हुए 
समझ आया कि उनका ज़माना
 वैसे था तो बड़ा मज़ेदार।।
आज एक आदमी यहां है 
तो दूर किसी शहर में रहता है 
उसका परिवार।।

©Kirti Pandey
  #नानी