तेरे इश्क ने मेरी जिंदगी में आकर बीनाई बढ़ा दी है, पतझड़ को भी बसंत बना दिल की बगिया खिला दी है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बीनाई" "biinaa.ii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आँखों की रौशनी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है vision, eyesight. अब तक आप अपनी रचनाओं में आँखों की रौशनी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बीनाई का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इश्क़ बीनाई बढ़ा देता है जाने क्या क्या नज़र आता है मुझे