Nojoto: Largest Storytelling Platform

परिवार के लिए समर्पित, है यह जीवन का सफर, हर पल

 
परिवार के लिए समर्पित, है यह जीवन का सफर,
हर पल अनमोल रिश्ता, हर दिन  प्यारा संगीत।
माँ की ममता, पिता का आशीर्वाद,
भाई-बहन का साथ, बनाता है यह संसार अनमोल।
संग बिताए हर लम्हा, हर छोटी-बड़ी बात,
बनाते हैं यही यादें, जो हमें संगीत सी सुहाती।
संघर्षों के समय, होता है परिवार का साथ,
सच्चे प्रेम और समर्पण से, बनता है सशक्त परिवार ।
परिवार के संग, हर रोज़ नया सफर,
खुशियों की बौछार, और संगठन की हो बहार।
परिवार के लिए समर्पित, यह जीवन का सफर,
प्रेम और सेवा से भरा, सदा सुखद रहता है सब।

©Balwant Mehta
  #Family #परिवार