Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी उससे पहली मुलाकात तुम बस ऐसे ही रहना मैं तुम

मेरी उससे पहली मुलाकात 
तुम बस ऐसे ही रहना मैं तुम्हे सारी उम्र खुशियों की कैद में रहने की सजा देती हूँ 
इस साल जन्मदिन पर तुमको एक जिंदा ख्बाव भेजती हूँ  
कभी कभी वेबजह जिंदगी और ज्जबातो की सुन लिया करो 
बहुत दिन हो गए दोस्त कुछ ख्वाब अपने लिए भी बुन लिया करो  
मुझे पता है बड़े शमियाने से अंदाज तुम्हारे तुम इस साल भी यूँ ही गुजार दोगे  
अपनी फुर्सत के दिन यूँ ही सोचते हुए बिता दोगे   
लेकिन कुछ पल खुद से चुराकर अकेले में मुस्कुराना 
तुम इस भरी भीड़ में अपना जन्मदिन भूल न जाना  
अच्छी शुभकामनाओ के साथ एक खाली लिफाफा भेज रही हूँ  
कुछ अलग लिखना अपना नाम खुद कलम से मैं बेहतर जीवन की एक किताब दे रही हूँ 
wish u very happy birthday mere dost 

 #NojotoQuote
मेरी उससे पहली मुलाकात 
तुम बस ऐसे ही रहना मैं तुम्हे सारी उम्र खुशियों की कैद में रहने की सजा देती हूँ 
इस साल जन्मदिन पर तुमको एक जिंदा ख्बाव भेजती हूँ  
कभी कभी वेबजह जिंदगी और ज्जबातो की सुन लिया करो 
बहुत दिन हो गए दोस्त कुछ ख्वाब अपने लिए भी बुन लिया करो  
मुझे पता है बड़े शमियाने से अंदाज तुम्हारे तुम इस साल भी यूँ ही गुजार दोगे  
अपनी फुर्सत के दिन यूँ ही सोचते हुए बिता दोगे   
लेकिन कुछ पल खुद से चुराकर अकेले में मुस्कुराना 
तुम इस भरी भीड़ में अपना जन्मदिन भूल न जाना  
अच्छी शुभकामनाओ के साथ एक खाली लिफाफा भेज रही हूँ  
कुछ अलग लिखना अपना नाम खुद कलम से मैं बेहतर जीवन की एक किताब दे रही हूँ 
wish u very happy birthday mere dost 

 #NojotoQuote