Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पेड़ एक ज़िंदगी, कागज़ पर लिखना सिर्फ एक दिखावा

एक पेड़ एक ज़िंदगी, कागज़ पर लिखना सिर्फ एक दिखावा है
स्कूलों में पर्यावरण की शिक्षा महज़ एक छलावा है ।

ना चलो पेड़ की लाशों पर अगर पर्यावरण बचाना है
थमा दो स्लेट अगर इतनी ही क्रिएटिविटी दिखाना है ।

मिलते हैं पैम्फलेट पर बाज़ारों में तो शिक्षा का अभाव है
अाने वाली पीढ़ी ही एक पेड़ एक ज़िंदगी का बचाव है ।

कि जो वह पढें उस पर अमल भी करें
शिक्षक भी लगाएं पेड़,खुद को भी कमल करें ।

क्यों कि हम जो करते हैं वही बच्चे भी सीखते हैं
अपने बोए बीज हम खुद ही तो सींचते हैं ।

पर्यावरण दिवस पर हमारा सिर्फ यही संदेश है
हर रोज़ डालें पानी पेड़ को, वर्ना ये ढिंढोरा तो हर देश है ।

दिल की तमन्ना है कि इस पर भी ना कोई राजनीति हो
मोहब्बत हो पेड़ पौधों से और सुन्दर ये प्रकृति हो । #collabchallenge 
#विश्वपर्यावरणदिवस
#hindipoem 
#worldenvironmentday 
#yqdidi  💖
एक पेड़ एक ज़िंदगी, कागज़ पर लिखना सिर्फ एक दिखावा है
स्कूलों में पर्यावरण की शिक्षा महज़ एक छलावा है ।

ना चलो पेड़ की लाशों पर अगर पर्यावरण बचाना है
थमा दो स्लेट अगर इतनी ही क्रिएटिविटी दिखाना है ।

मिलते हैं पैम्फलेट पर बाज़ारों में तो शिक्षा का अभाव है
अाने वाली पीढ़ी ही एक पेड़ एक ज़िंदगी का बचाव है ।

कि जो वह पढें उस पर अमल भी करें
शिक्षक भी लगाएं पेड़,खुद को भी कमल करें ।

क्यों कि हम जो करते हैं वही बच्चे भी सीखते हैं
अपने बोए बीज हम खुद ही तो सींचते हैं ।

पर्यावरण दिवस पर हमारा सिर्फ यही संदेश है
हर रोज़ डालें पानी पेड़ को, वर्ना ये ढिंढोरा तो हर देश है ।

दिल की तमन्ना है कि इस पर भी ना कोई राजनीति हो
मोहब्बत हो पेड़ पौधों से और सुन्दर ये प्रकृति हो । #collabchallenge 
#विश्वपर्यावरणदिवस
#hindipoem 
#worldenvironmentday 
#yqdidi  💖