एक एक बूंद को तरस जाओगे जो यूं बर्बाद कर रहे हों, प्यासे रह जाओगे जब भूख तुम्हें सताएगी, एक बूंद को भी ना पाओगे सम्भल जाओ, अभी वक़्त है, वर्ना मौत भी नसीब ना होगी फ़िर मौत को भी तरस जाओगे!! एक एक बूंद बचाने ख़ातिर, जल संरक्षण अपनाओ। खुद से करो शुरू यह कार्य, लोगों तक भी पहुँचाओ।। सौजन्य से:- काव्य पथिक™ 👉आइए आज लिखते हैं कुछ जल संरक्षण की बातें, .... कृपया कोलाब करके Done✔️ कीजिए और अपने दोस्तों को भी कोलाब करने के लिए आमंत्रित कीजिए :-