वो रहता है चर्चाओं में, मैं तो वैसे भी गुमनाम हूँ....... वो महबूब काफ़ी मशहूर है, मैं शायर बेहद बदनाम हूँ....... वो तो सबके लिए खास है, मैं तो सबके लिए आम हूँ....... वो महबूब काफ़ी मशहूर है, मैं शायर बेहद बदनाम हूँ....... वो एक पूरा मयखाना है, मैं तो मामूली सा जाम हूँ........ वो महबूब काफ़ी मशहूर है, मैं शायर बेहद बदनाम हूँ........ वो शहर की खूबसूरत भोर है, मैं गाँव की ढलती शाम हूँ........ वो महबूब काफ़ी मशहूर है, मैं शायर बेहद बदनाम हूँ....... ©Poet Maddy वो रहता है चर्चाओं में, मैं तो वैसे भी गुमनाम हूँ....... #Remains#Discussions#Anonymous#Lover#Famous#Poet#Special#Bar#Dusk#Village..........