Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज फिर रात के अंधेरें में रो बैठी उसकी याद इस कदर

आज फिर रात के अंधेरें में रो बैठी
उसकी याद इस कदर मुझे झकझोर गई
जो कभी मुझ पर मरता था आज वो
किसी और की चाहत बन गया है
दुःख इस बात का नही है की आज वो 
किसी और का होगया दुःख तो इस
बात का है की जो मेरा यकीन था 
उसपर वो टूट गया टूट गया
जिसके लिए मैं रातों में रोती थी वो
आज किसी और को खुश
करने में लगा है


              मेरी अधूरी कहानी

©Kabita Kumari Singh ##अधुरी कहानी##✍️💔

#Dark
आज फिर रात के अंधेरें में रो बैठी
उसकी याद इस कदर मुझे झकझोर गई
जो कभी मुझ पर मरता था आज वो
किसी और की चाहत बन गया है
दुःख इस बात का नही है की आज वो 
किसी और का होगया दुःख तो इस
बात का है की जो मेरा यकीन था 
उसपर वो टूट गया टूट गया
जिसके लिए मैं रातों में रोती थी वो
आज किसी और को खुश
करने में लगा है


              मेरी अधूरी कहानी

©Kabita Kumari Singh ##अधुरी कहानी##✍️💔

#Dark