लग जा गले मेरा मन बहुत हल्का लगता है जब वो मेरे गले आ लगता है कोई ख़ास बात तो नहीँ उसमें फ़िर भी वो बहुत अच्छा लगता है देखकर उसे देखता रह जाता हूं मैं, वो मुझे इतना अच्छा लगता है कहती है दुनिया बुरा उसको, मुझे तो ये दुनिया ही बुरा लगता है बुलाया था वो,एक दिन अपने घर मुझे,पूछा खाने में क्या अच्छा लगता है मेरी नज़रे उसपे थी,जुबां से अचानक से निकला,जो तुम्हें अच्छा लगता है ©Priyanshu Sunny penned by #priyanshusunny #Nojoto #Shayari #poem #dilkibaat ◆गज़ल मेरा मन बहुत हल्का लगता है। जब वो मेरे गले आ लगता है।