Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात घने अंधियारे में यादों का तूफां उठता है अश्रु

रात घने अंधियारे में यादों का तूफां उठता है 
अश्रु धारा बहती है 
सांसों का चलना खलता है 
मन की परतें खुल जाती है 
भावों में यूं घुल जाती हैं 
बाहर सन्नाटा गहराता है
 अंदर सब शोर मचाता है 
एक हंसता सा चेहरा आकर आंखों में धुंधलाता है 
कानों में गुंजित होता है 
बीते कल की याद दिलाता है 
हर कदम कदम जो साथ रहा सदा 
शीर्ष पर जिसका हाथ रहा
 जीवन बंधन को तोड़ गया 
क्यूं आज अकेला छोड़ गया 
शायद तप उनका पूर्ण हुआ 
ईश्वर में मिल संपूर्ण हुआ
 जीवन दर्शन वो दिखा गया
 हंस कर सब सहना सीखा गया । #secondquote #yourquote #yourquotedidi #yiurquotestory पर आपका स्वागत है। मैं आपकी लेखन सहयोगिनी 𝘠ourQuote Didi हूँ, YQ की ऑफिशियल हिंदी एडमिन। 

अपने लेखन यात्रा की शुरुआत करने के लिए इस पोस्ट के collab बटन पर क्लिक करें और अपने शब्द जोड़ें। मुझे आपके Quote का इंतज़ार रहेगा। 
#musingtime #ज़िन्दगीतूनेमुझे  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #secondquote
रात घने अंधियारे में यादों का तूफां उठता है 
अश्रु धारा बहती है 
सांसों का चलना खलता है 
मन की परतें खुल जाती है 
भावों में यूं घुल जाती हैं 
बाहर सन्नाटा गहराता है
 अंदर सब शोर मचाता है 
एक हंसता सा चेहरा आकर आंखों में धुंधलाता है 
कानों में गुंजित होता है 
बीते कल की याद दिलाता है 
हर कदम कदम जो साथ रहा सदा 
शीर्ष पर जिसका हाथ रहा
 जीवन बंधन को तोड़ गया 
क्यूं आज अकेला छोड़ गया 
शायद तप उनका पूर्ण हुआ 
ईश्वर में मिल संपूर्ण हुआ
 जीवन दर्शन वो दिखा गया
 हंस कर सब सहना सीखा गया । #secondquote #yourquote #yourquotedidi #yiurquotestory पर आपका स्वागत है। मैं आपकी लेखन सहयोगिनी 𝘠ourQuote Didi हूँ, YQ की ऑफिशियल हिंदी एडमिन। 

अपने लेखन यात्रा की शुरुआत करने के लिए इस पोस्ट के collab बटन पर क्लिक करें और अपने शब्द जोड़ें। मुझे आपके Quote का इंतज़ार रहेगा। 
#musingtime #ज़िन्दगीतूनेमुझे  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #secondquote
kiarasingh1141

mishya_20

New Creator