Nojoto: Largest Storytelling Platform

तिरंगे से लिपटा सोया हूँ मैं मेरी माँ को प्यारा

तिरंगे से लिपटा सोया हूँ मैं 

मेरी माँ को प्यारा होगया हूँ मैं 

मेरी मौत ने भी दुश्मनों के साजिश में साथ दिया

लेकिन मेरे जिस्म से बहते लहू ने भी उन्हें करारा जवाब दिया 

मैंने अपनो को छोड़ देश के लिए जिया 

क्योंकि इस मिट्टी में वो खुसबू है जिसने मुझे बेशूमार प्यार किया 

तपती गर्मी हो या कश्मीर की ठंडी 

मेरे देशवाशी सुरक्षित हो यही है मैंने ठानी

पत्नी को मैंने कह रखा है सरहद उसकी इंतज़ार में है

बेटे को तयार करना  
क्योंकि उसे इस पिता के संकल्प को है पूरा करना

बहना से कहना आँको से आँसू बहने न दे 
रक्षाबंधन में राखी तिरंगे को बांध दे

माँ से कहना  मुस्कान सदा बरकरार रहे 
ताकी उसका शहीद बेटा हमेशा के लिए अमर रहे 


और हाँ  " मेरी जोरू तुम इन सब का खयाल रखना " 
अब हर दीवाली तुम इन सब को खुशियो से रोशन रखना " 


वतन ए- मेरी माँ ने बुलाया है  तिरंगे में मेरा एक नया घर जो बनाया है 
और तुम फिक्र मत करो मै हमेशा तुम्हारे साथ ही तो हूँ 

बस अपनी ये मुस्कान बनाये रखना  पलको से आँसू बहने न देना क्योंकि तुम्हारे इन अश्को में मै जो बसा हूँ #चिट्ठी -  एक शहीद जवान की
#कविता 
#hunarhouse
तिरंगे से लिपटा सोया हूँ मैं 

मेरी माँ को प्यारा होगया हूँ मैं 

मेरी मौत ने भी दुश्मनों के साजिश में साथ दिया

लेकिन मेरे जिस्म से बहते लहू ने भी उन्हें करारा जवाब दिया 

मैंने अपनो को छोड़ देश के लिए जिया 

क्योंकि इस मिट्टी में वो खुसबू है जिसने मुझे बेशूमार प्यार किया 

तपती गर्मी हो या कश्मीर की ठंडी 

मेरे देशवाशी सुरक्षित हो यही है मैंने ठानी

पत्नी को मैंने कह रखा है सरहद उसकी इंतज़ार में है

बेटे को तयार करना  
क्योंकि उसे इस पिता के संकल्प को है पूरा करना

बहना से कहना आँको से आँसू बहने न दे 
रक्षाबंधन में राखी तिरंगे को बांध दे

माँ से कहना  मुस्कान सदा बरकरार रहे 
ताकी उसका शहीद बेटा हमेशा के लिए अमर रहे 


और हाँ  " मेरी जोरू तुम इन सब का खयाल रखना " 
अब हर दीवाली तुम इन सब को खुशियो से रोशन रखना " 


वतन ए- मेरी माँ ने बुलाया है  तिरंगे में मेरा एक नया घर जो बनाया है 
और तुम फिक्र मत करो मै हमेशा तुम्हारे साथ ही तो हूँ 

बस अपनी ये मुस्कान बनाये रखना  पलको से आँसू बहने न देना क्योंकि तुम्हारे इन अश्को में मै जो बसा हूँ #चिट्ठी -  एक शहीद जवान की
#कविता 
#hunarhouse