Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुद्तों के बाद आज फिर परेशान हुआ यह दिल जब उससे आम

मुद्तों के बाद आज फिर परेशान हुआ यह दिल
जब उससे आमना-सामना हुआ
और उसकी तड़पन को देख
उसकी खामोशी को उसके नयन से बयान् होते देखा
लेकिन दिल मौन रहा
क्योंकि वह नि:सहाय जो भूतकाल की यादों के सहारे वर्तमान में जी रहा हैं
वह उसमें भविष्य को कैसे देखता...?

©Bhaरती
  #मौन_संवाद 😶