Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिंसा, अहिंसा ========== ये क्या हैं हिंसा अहिंसा?

हिंसा, अहिंसा
==========
ये क्या हैं हिंसा अहिंसा????
क्यो हिंसात्मक कार्य की vedio उतार social
media मे viral की जाती हैं, आप हम जैसे लोग ही इस हिंसा को और आग देते हैं पर क्यो हम तो अहिंसा के पुजारी हैं ना फिर क्यो ऐसी vedio को एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं सब का दिल मजबूत नहीं होता मेरा दिल तो बहुत नाजुक हैं और ये post आज मैं यही बात कहने के लिए लाई हूँ
भीड़ मिल कर एक 18,19 साल के लड़के को उसकी बाइक से उतार कर एक कमरे या हॉल मे ले जाती हैं उसे मारती हैं और सब के सामने
बेरहमी से काट देती हैं, मैने उस vedio को पूरा नहीं देखा और delete कर दी क्यो की मैं नहीं देख सकती हिंसा, खून खराबा, ये कश्मीर फ़ाइल
movie, ये अपने ही देश मे होते बटवारे, जो बहुत साल पहले हुआ था आजादी के वक्त पाकिस्तान इंडिया का, तब भी बहुत क़त्लेआम हुए थे
ये मानव क्या तरक्की कर रहा एक तरह चाँद पर जा रहा एक तरफ जहान्नुम, नर्क,,,, जो लोग इस तरह की मौत मरते हैं वो उनके लिए नर्क से कम नही, हिंसा की आग को रोको उसे हवा मत दो, ऐसी vedio share मत करो गया
please 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻हाथ जोड़ती हूँ आप सब से, अच्छी vedio share
करो, खून खराबा नहीं, make this world lovely not hell ok🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #Hinsa #Ahinsa
#POOJAUDESHI 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻😓😓😓😓😓😓😓
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator

#Hinsa #Ahinsa #POOJAUDESHI 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻😓😓😓😓😓😓😓 #Thoughts

625 Views