Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर मिलेंगे कहकर ,सदा के लिए बिछड़ जाते है कुछ रिश्

फिर मिलेंगे कहकर ,सदा के लिए बिछड़ जाते है
कुछ रिश्ते बीच राह में दम तोड़ जाते है, 

यादों का गुलदस्ता दिल में सजाकर
झूठी ही सही पर एक उम्मीद लगाकर
दबे पांव चुपके से बस दौड़ जाते है

फिर मिलेंगे कहकर
सदा के लिए बिछड़ जाते हैं
कुछ रिश्ते बीच राह में दम तोड़ जाते है

©Mishra Abhishek
  #snowpark #दिलकीबात