जो प्यार भरे पल बिताए थे हमने तुम संग, उन यादों की झलक हमारे ज़हन में अब भी बाकी है। •☆• जीएटीसी कोलाॅबज़ ५•☆• 《हिंदी चैलेंज ६》 नियमावली: १. आप कविता, गद्य, कहानी, पत्र, बात-चीत - किसी भी रूप में अपना कोलाॅब लिख सकते हैं। आपकी रचना मेरी पंक्तियों के विषय से मेल खानी चाहिएँ। २. आप चाहें तो कितनी भी लंबी रचना लिख सकते हैं, अनुशीर्षक में भी लिख सकते हैं। रिव्यूज़, बुकमार्कज़ एवं हाईलाईट -- संपूर्ण कृति के आधार पर ही होंगे।