Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं रोज़ तुझसे तू रोज़ मुझसे मिला करेगा ये तय हुआ

मैं रोज़ तुझसे तू रोज़ मुझसे
मिला करेगा ये तय हुआ था 
                                    न कोई रस्ता न मोड़ हमको
                                    जुदा करेगा ये तय हुआ था 
जमीं का कोई बशर न अपनी 
रफाकतों को मिटा सकेगा 
                                  कि जब भी हमको जुदा करेगा
                               खुदा करेगा ये तय हुआ था 
किसी बात पर हम झगड़ पड़े तो
सुलह की खातिर ऐ मेरे हमदम 
                                 जरा सा मैं भी जरा सा तू भी
                                झुका करेगा ये तय हुआ था

©Khan Sahab
  #खुदा_और_मोहब्बत