लोग क्या कहेंगे? लोग क्या कहेंगे...लोगों को कहने दो, कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, हम क्यों सोचे उनके बारे में कि लोग क्या कहेंगे, कितनी जिंदगियां बर्बाद हो गई, कितनी मोहब्बतें तबाह हो गई, कितनों का जीना हराम हो गया, ये सोच कर कि लोग क्या कहेंगे, हमने जितना लोगों की परवाह कि, उन्होंने उतना ही हमारा जीना दुश्वार किया, और लोग क्या करेंगे...??? मरने के बाद बस 4 दिन आपको याद रखेंगे, कि बंदा या बंदी अच्छा था अच्छी थी, फिर कोई नहीं याद रखेगा, अपना कोई होगा तो उसे हमे खोने का दर्द भी होगा, और जिन लोगों कि परवाह कि उन्हें हमें खोने का एहसास भी ना होगा, जिन लोगों के पीछे हम पूरी जिंदगी हैरान रहेंगे, कि लोग क्या कहेंगे बस इतने ही पल तक हमें याद रखेंगे, इससे बेहतर तो है हम अपनी मर्जी से जिये, लोगों को जो कहना है कहने दो अपनी लाइफ में मस्त रहो... कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना। #कुछ #तो #लोग #कहेंगे #लोगों #का #काम #है #कहना...👉हां फर्क पड़ता है जब हमारे मान सम्मान पर कोई कुछ कहता है पर उससे पहले एक बात मन में लाओ कि उस इंसान ने आपको कुछ कहा मतलब उसके मन के विचार कैसे हैं? तो हम उसके बारे में वैसे विचार लाकर खुद को उसके कहे अनुसार समझकर क्यों अपना मन मैला करें.. 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 मुझे फर्क नहीं पड़ता लोगों की सोच का, कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं या मेरे बारे में क्या कहेंगे मुझे फर्क पड़ता है बस मेरे अपनों की सोच का कि मेरे अपने मेरे बारे में क्या सोचते हैं 🤗 लोग क्या कहेंगे...लोगों को कहने दो, हम क्यों सोचे उनके बारे में कि लोग क्या कहेंगे, कितनी जिंदगियां बर्बाद हो गई, कितनी मोहब्बतें तबाह हो गई, कितनों का जीना हराम हो गया,