White (ज़र्फ) चल तू अपना हुनर आजमा कर तो देख! निकाल दिया है तुझे दिल से अब घर बनाकर तो देख! माना के तू बड़ा संग दिल है यार मेरे, जिगर सामने है तू तीर चला कर तो देख! बहुत मिलेंगे तुम्हें ज़माने में ये सच है, मग़र कोई हमसा अपना बनाकर तो देख! तुझसे कोई गरज़ न थी हमको तुझे मालूम है, हमसा कोई ला गरज लाकर तो देख ! ये ज़र्फ तो मेरा है "परवेज़" जो ख़ामोश हूँ! एक बार खुद को मेरी जगह लाकर तो देख! ©Written By PammiG #sad_quotes