Caption मेरी एक बड़ी सी दुनिया थी जो सिमटती गई तुम्हारे आने के बाद सिर्फ़ तुम्हारे लिए पर मेरी ये छोटी सी दुनिया तुम्हारी दुनिया का हिस्सा, कभी न रही या शायद तुमने इसे बनने नहीं दिया तुम भीड़ में खोए रहे और मैं भीड़ से भागती रही