तेरी बातों में,तेरी आँखों में कुछ यूँ उलझी मैं मदहोशी में अब तक हूँ,किसी तरह न सुलझी मैं! 🌹 🎀 Challenge-209 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।