White वो माँ क्यूँ उदास रहती है, जो पोती पोतों के पास रहती है... बहू सुनती नहीं कहना उसका, इसलिये बेटों से आस रहती है... बेटा उलझा हुआ है कामों में, बहू पड़ोसन के पास रहती है, बहन हमारा भला हो नही सकता, हमारी छाती पे कमबख्त सास बैठी है... तू बहुत खुश नसीब है "ज़ाकिर " जो तेरी माँ तेरे पास रहती है... ग़म ए माँ पूछो उन बिलखते बच्चों से, जिनकी माँ दम भर ना पास रहती है... तू लगा है दुनिया को जन्नत बनाने मे, तेरी जन्नत तो तेरे पास रहती है... वो माँ क्यूँ उदास रहती है, जो पोती पोतों के पास रहती है... ✍️परवाना अंसारी ©parwana anasri #Sad_Status #माँ #maa #Ma #Maa❤ #maabaap #merimaa #MeriMaa❤ #Nojoto #parwana✍️ लव शायरी हिंदी में शायरी attitude 'दर्द भरी शायरी' शायरी लव शायरी