Nojoto: Largest Storytelling Platform

न तुम बडे, न मैं छोटा हूँ, जैसे-तैसे, काटलो,ये जो,

न तुम बडे,
न मैं छोटा हूँ,
जैसे-तैसे,
काटलो,ये जो,
मुसीबत भरी रात है।
रति भर
कोई मुद्दा नही,
फिर समझने-समझाने वाली,
आखिर कौनसी बात है,
दो कदम,
तुम बढ़ाओ,
दो कदम मैं बढाऊँ,
बस,ज्यादा नही
एक जिंदगी
का ही तो साथ है। #life #livelife #chetanyajagarwad #poetry #hindipoetry
न तुम बडे,
न मैं छोटा हूँ,
जैसे-तैसे,
काटलो,ये जो,
मुसीबत भरी रात है।
रति भर
कोई मुद्दा नही,
फिर समझने-समझाने वाली,
आखिर कौनसी बात है,
दो कदम,
तुम बढ़ाओ,
दो कदम मैं बढाऊँ,
बस,ज्यादा नही
एक जिंदगी
का ही तो साथ है। #life #livelife #chetanyajagarwad #poetry #hindipoetry