बेरंग सी हो गयी है ज़िन्दगी ये साल ना जाने और क्या कुछ दिखायेगा पहले ही खो दिया है बहुत कुछ लोगों ने ना जाने और कितना साथ ले जाएगा कल तक जिनको मिलने की बेताबी थी आज वही सब दूरियाँ बनाये रख रहे है जो बच्चे निकाल लेते थे गंदी नाली से भी गेंद आज वही साफ सामन लाके भी हाथ धुले रख रहे है अपनों का अपनों से मिलना हो गया है खत्म ना जाने कब मिटेगा ये सितम कब वो सुबह फिर से आएगी जब बेनकाब चेहरे की वो हसीन मुस्कान नज़र आएगी ©Ankit Rathi Story of life is uncertain. We never know when things will get right, but still lets hope for a bright sunlight #Darknight #Uncertainity #Life #positivity #vibes #Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish