राहें दो जन्म साथ चलने को बोला था। और 200 वे कदम पर भी अकेला आया हूं।। झूठ बोला था ना तुमने, देखो ना आज इस मुकाम पर भी सबका प्यार पाया हूं।। राहें अनजान है पर यहां कुछ अपने हैं। हां माना तेरी तरह तो नहीं पर वह मेरे सपने हैं।। कहानी अभी अधूरी है ऐसे लिखता ही जाऊंगा! तू साथ नहीं तो क्या हुआ? इन राहों पर अकेले ही जीत जाऊंगा। #200th post 200th Post @Nojoto thank you so much nojoto #thanksnojoto #thanksfollowers #200thpost #raahe #Journey