Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदा के बन्दे है वो, इस गुमां में रहते हैं! कुछ लो

खुदा के बन्दे है वो, इस गुमां में रहते हैं!
कुछ लोग ऐसे भी, इस जहां में रहते हैं!!
मिलते नहीं हैं जो, कुछ लोग गुमशुदा हैं,
सुना हैं जमीं छोड़कर, आसमां में रहते हैं!!  
गुज़री है जिनकी जिंदगी, ताउम्र सड़कों पे,
वो लोग दौलतमंद, अब मकां में रहते हैं!! 
करते नहीं हैं जिक्र, इंसानियत का वो,
दुश्मन ज़माने के कुछ, हर "इन्सां" में रहते हैं!!
"शरीफ" तो है वो, पर शराफत नहीं उनमें, 
"काफिर" कुछ ऐसे भी , पाकिस्तां में रहते हैं!! 
करते हिफाज़त हैं, देकर जान भी अपनी,
फरिश्ते कुछ ऐसे, देश के "जवां" में रहते हैं!!
चैनो अमन फैले , हर मुल्क बने भारत,
हमें फक्र हैं कि हम, "हिन्दुस्तां" में रहते हैं!! #loveformycountry #respectsoldiers 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqthoughts
खुदा के बन्दे है वो, इस गुमां में रहते हैं!
कुछ लोग ऐसे भी, इस जहां में रहते हैं!!
मिलते नहीं हैं जो, कुछ लोग गुमशुदा हैं,
सुना हैं जमीं छोड़कर, आसमां में रहते हैं!!  
गुज़री है जिनकी जिंदगी, ताउम्र सड़कों पे,
वो लोग दौलतमंद, अब मकां में रहते हैं!! 
करते नहीं हैं जिक्र, इंसानियत का वो,
दुश्मन ज़माने के कुछ, हर "इन्सां" में रहते हैं!!
"शरीफ" तो है वो, पर शराफत नहीं उनमें, 
"काफिर" कुछ ऐसे भी , पाकिस्तां में रहते हैं!! 
करते हिफाज़त हैं, देकर जान भी अपनी,
फरिश्ते कुछ ऐसे, देश के "जवां" में रहते हैं!!
चैनो अमन फैले , हर मुल्क बने भारत,
हमें फक्र हैं कि हम, "हिन्दुस्तां" में रहते हैं!! #loveformycountry #respectsoldiers 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqthoughts