Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुबूल है जिंदगी का हर तोहफ़ा मैने ख्वाहिशों का नाम

कुबूल है जिंदगी का हर तोहफ़ा
मैने ख्वाहिशों का नाम , बताना छोड़ दिया

जो दिल के क़रीब हैं, वो मेरे अज़ीज़ हैं
मैने गैरों पे हक, जताना छोड़ दिया 

जो समझ ही नही सकते दर्द मेरा
मैने उन्हें ज़ख्म, दिखाना छोड़ दिया

जो गुजरती हैं दिल पे, हकीकत हैं मेरी
मैंने दिखावे के लिए , मुस्कुराना छोड़ दिया 

जो महसूस ही नही करते ज़रूरत मेरी
मैंने उनका साथ , निभाना छोड़ दिया

जो चाहते है रहना नाराज़ मुझसे
मैंने उन्हें  बार बार , मनाना छोड़ दिया

जो मेरे अपने है वो मिलेगे जरूर मुझे
मैंने बेवजह बंदिशे लगाना छोड़ दिया...

©Akshita Maurya 
  #छोड़_दिया