Nojoto: Largest Storytelling Platform

विश्वकर्मा नई दुनिया बनानी है कुछ दिन अभियंता बनें

विश्वकर्मा
नई दुनिया बनानी है
कुछ दिन अभियंता बनेंगे
रूप-रेखा खींच दीजिये
पटना तो है नहीं
नई दुनिया है
जो भी लगेगा
आपसे ही आएगा
थोड़ा माताओं से
थोड़ा त्रिमूर्ति से
पूरा कुबेर जी से
आवाहन कीजिये
मेरे विचार निर्मित हैं
धरा बेकल
प्रस्तावना बता दूँ
नव भारत 
सत्य, अहिंसा संग
फकीर नेता गण
फक्कड़ मुद्रा संघ
यायावर कवि मन
आयुर्वेद वृक्ष धन
क्षीर सरि तरंग
नगेश अभिन्न अंग
सूत्र प्राचीन तंत्र
बस विशेष आग्रह यह है
संसृति कृतांत को विश्वास में लें
आतंकियों को अगवा करना है!
 वास्तुकार जी नव संरचना में चंडीगढ़ को प्रतीक रखा जाये।
आपको समर्पित प्रियंका,विश्वकर्मा पूजा के दिन सफाई कर लूंगा।

आप सभी को इंजीनियर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ। सिर्फ़ डिग्री हासिल कर लेने से कोई इंजीनियर नहीं बन जाता। यह तो व्यक्ति के मन की वह अवस्था है जिसमें  समाज एवं जन-कल्याण की इच्छा प्रबल हो जाती है और उसका हर कार्य अपने आप में निर्माण का रूप  धार लेता है। इस प्रकार से देखें तक हम सबमें एक इंजीनियर छुपा होता है।
#इंजीनियर्सडे #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #yqbaba #philosophy
विश्वकर्मा
नई दुनिया बनानी है
कुछ दिन अभियंता बनेंगे
रूप-रेखा खींच दीजिये
पटना तो है नहीं
नई दुनिया है
जो भी लगेगा
आपसे ही आएगा
थोड़ा माताओं से
थोड़ा त्रिमूर्ति से
पूरा कुबेर जी से
आवाहन कीजिये
मेरे विचार निर्मित हैं
धरा बेकल
प्रस्तावना बता दूँ
नव भारत 
सत्य, अहिंसा संग
फकीर नेता गण
फक्कड़ मुद्रा संघ
यायावर कवि मन
आयुर्वेद वृक्ष धन
क्षीर सरि तरंग
नगेश अभिन्न अंग
सूत्र प्राचीन तंत्र
बस विशेष आग्रह यह है
संसृति कृतांत को विश्वास में लें
आतंकियों को अगवा करना है!
 वास्तुकार जी नव संरचना में चंडीगढ़ को प्रतीक रखा जाये।
आपको समर्पित प्रियंका,विश्वकर्मा पूजा के दिन सफाई कर लूंगा।

आप सभी को इंजीनियर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ। सिर्फ़ डिग्री हासिल कर लेने से कोई इंजीनियर नहीं बन जाता। यह तो व्यक्ति के मन की वह अवस्था है जिसमें  समाज एवं जन-कल्याण की इच्छा प्रबल हो जाती है और उसका हर कार्य अपने आप में निर्माण का रूप  धार लेता है। इस प्रकार से देखें तक हम सबमें एक इंजीनियर छुपा होता है।
#इंजीनियर्सडे #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #yqbaba #philosophy